Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हजारीबाग में बोले अमित शाह – वह दिन दूर नहीं, जब देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त होगा

हजारीबाग में बोले अमित शाह – वह दिन दूर नहीं, जब देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त होगा

Share this:

Hazaribagh news, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज वह झारखंड में हैं। कल ही उन्होंने देशभर में वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर जो लड़ाई चल रही है, उसकी समीक्षा की। वह देश की जनता को बताना चाहते हैं, वह दिन दूर नहीं, जब देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जायेगा। गृह मंत्री शुक्रवार को हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल केन्द्र में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा कि आज वह विश्वास से कह रहे हैं कि विगत 10 वर्षों में भारत सरकार के प्रयास से हिंसा की घटना में कमी आयी है। वामपंथी उग्रवाद सिमटता जा रहा है। हिंसा पर प्रहार करने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी तीनों तैयार हैं। हम आनेवाले दिनों में वामपंथी के उग्रवाद से देश को मुक्त करने के लिए कटिबद्ध हैं। ये बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों का ही प्रयास है कि बूढ़ापहाड़ को उग्रवाद से मुक्त करने के लिए सफलता मिली है।

बीएसएफ के जवानों की जम कर सराहना की

 उन्होंने कहा कि ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ केवल बीएसएफ का घोष वाक्य नहीं है, बल्कि अपने आप को चरितार्थ भी किया है। साथ ही, कहा कि बीएसएफ के लाखों सीमा प्रहरियों ने अपने जीवन का स्वर्णकाल 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के रेगिस्तान में, कहीं हरामी नाला की दलदलों में, तो कहीं बंगाल की सुंदरनगर के जल में बिताया है। परिवार से दूर रह कर दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा जिस तरह से बीएसएफ ने सुनिश्चित की है।

बीएसएफ के जवानों को सलाम

शाह ने कहा, ‘ पूरा देश बीएसएफ के जवानों को सलाम करता है और नाज करता है। आपके मोर्चा सम्भालने के बाद किसी को देश सीमा की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। आप देश की सीमाओं की रक्षा की प्रथम पंक्ति के प्रहरी हैं। आप दीवाली का दीया सरहद पर जलाते हो, होली सरहद पर मानते हो। आप सीमा पर होते हैं, तभी हम घरों में सुकून से रह पाते हैं। जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं होती हैं, वह देश कभी विकसित नहीं हो सकता। पूरा देश और विशेषकर मैं गृह मंत्री आप पर बहुत नाज करता हूं, गर्व करता हूं।’

शाह ने कहा कि आज यहां पर वीरता के लिए पदक भी दिये गये। पांच शहीदों को मरणोपरांत पदक दिये गये। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवारों को मैं कहना चाहता हूं कि आपके परिवार का जो नुकसान हुआ, उसकी कोई भरपाई नहीं है। लेकिन, 130 करोड़ की जनता आपके परिवार के बलिदान पर हमेशा गर्व करती है। हमेशा यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज रहेगा।

मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति कर रह

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। चाहे चांद पर चंद्रयान पहुंचना हो, चाहे जी-20 की बैठक में देश के ध्वज को समस्त विश्व में लहराना हो, चाहे हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नम्बर से पांचवें नम्बर पर पहुंचाना हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। जब-जब भी देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी, सीमा सुरक्षा को हमने प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, विकास और लोकतंत्र की प्रक्रिया तीनों को बढ़ावा दिया गया। सीमा के क्षेत्र में हजार करोड़ की बजट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की शुरुआत हुई। सीमा वाले क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई।

केन्द्रीय गृह मंत्री आज सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर गुजरात आयेंगे। इस दौरान वे सोमनाथ मंदिर जायेंगे और अहमदाबाद व जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर गुजरात आयेंगे। इसमें वह 02 दिसम्बर को सुबह 10 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वह जूनागढ़ के प्रकृति धाम में आयोजित रूपायन ट्रस्ट के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे शाह अहमदाबाद की साइंस सिटी में आयोजित माटी कला महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share this: