Muzaffarpur news, Patna news, Muzaffarpur BJP raily, Bihar news, Amit Shah in Bihar, Muzaffarpur update : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार आयेंगे। पिछले 10 महीने में यह उनका पांचवां दौरा है। वह मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर रैली को सम्बोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह यहां सवा दो घंटे तक रहेंगे। शाह हवाई जहाज से दिल्ली से सीधे पटना पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से पताही हवाई अड्डे पर पौने एक बजे पहुंचेंगे। तीन बजे वे फिर पटना के लिए रवाना हो जायेंगे।
जातिगत वोट को दे सकते हैं झटका
भाजपा के चाणक्य कहे जानेवाले अमित शाह महागठबंधन के जाति वोट को बड़ा झटका दे सकते हैं। भले ही बिहार सरकार जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर चुकी है और ऐसी सम्भावना है कि जातियों की नयी रिपोर्ट के आधार पर सरकार बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ा सकती है। लोकसभा चुनाव से इसे विपक्षी गठबंधन का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। ऐसे में शाह मुजफ्फरपुर से जाति के खिलाफ नया एजेंडा सेट कर सकते हैं। इस इलाके में भाजपा के कोर वोटरों की संख्या अधिक है।
वैशाली लोकसभा सीट छोड़ती रही है भाजपा
मुजफ्फरपुर से सटे वैशाली लोकसभा क्षेत्र राजपूत और भूमिहार बहुल इलाका होने के बाद भी 2014 से भाजपा इसे अपने सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ती रही है। ऐसे में शाह के इस दौरे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यहां से भाजपा अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इससे पहले पिछले 2 चुनाव से लोजपा इस सीट से जीत रही है। 2014 में पार्टी के राम किशोर सिंह, तो 2019 में वीना देवी यहां से चुनाव जीती थीं। 1999 से मुजफ्फरपुर लोकसभा से राजग के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। 2014 से लगातार यहां से भाजपा के अजय निषाद सांसद हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर को भाजपा की सुरक्षित सीट माना जाता है। लेकिन, पार्टी के सूत्र यह कहते हैं कि सांसद अजय निषाद और पार्टी के भीतरी कलह के कारण यहां एंटी इनकंबेसी की स्थिति बन गयी है। ऐसे में अमित शाह की मुजफ्फरपुर यात्रा से इसका समाधान निकलने की उम्मीद है।
मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर होगी रैली
शाह की रैली मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर होनेवाली है। मुजफ्फरपुर में अमूमन में पॉलिटिकल रैली सिकंदरपुर या खुदीराम स्टेडियम में होता है। इससे पहले पताही एयरपोर्ट पर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हुई थी। ऐसे में इस जगह को सियासी दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। रैली का शहर भले मुजफ्फरपुर हो, लेकिन यह इलाका वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ऐसे में निगाहें भले मुजफ्फरपुर में हैं, लेकिन अमित शाह का निशाना वैशाली को साधना है।