Dhanbad sports news : अमिताभ चौधरी मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी ने गिरिडीह क्रिकेट अकादमी को 60 रनों के भारी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मंगलवार को खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर गिरिडीह क्रिकेट अकादमी ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए माही क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट खोकर 15 ओवर में 164 रन बनाए।अनामिका कुमारी 58 रन , आनंदिता ने 41 रन बनाए। गिरिडीह की रूपाली ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। पल्लवी कुमारी ने 39 रन बनाए। माही क्रिकेट क्लब की ओर से आनंदिता ने 1विकेट तथा बबली कुमारी ने 1 विकेट लिए।आनंदिता कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
महादेव सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया
खेल के प्रारंभ में टूर्नामेंट के संयोजक झारखंड क्रिकेट संघ के सदस्य अभिजीत घोष ने मुख्य अतिथि विश्वनाथ दास तथा विशिष्ट अतिथि संजीव मजूमदार के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। असित सहाय तथा बीसीसीआई लेवल 2 के फिजिकल ट्रेनर महादेव सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कोच भागीरथ रजवार ,कुंदन कुमार राज,पूर्व क्रिकेटर सौमिक बनर्जी,प्रो दीपक सिंह,संजय यादव,मनु शर्मा, विकास कुमार,प्रभाकर विश्वकर्मा, मुन्ना यादव संजीत यादव, अशोक यादव, राणा घोष, छोटन यादव आदि मौजूद थे। बुधवार को दुर्गापुर क्रिकेट अकादमी तथा बोकारो क्रिकेट अकादमी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।