होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड, बिहार और म्यांमार के हिस्सों को मिलाकर बांग्लास्तान बनाने की चल रही साजिश : बाबूलाल

1000569851

Share this:

Ranchi news: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड समेत देश के कई राज्यों और कुछ सीमावर्ती देश के खास हिस्से को मिलाकर बांग्लास्तान बनाने की साजिश चल रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक झारखंड के बड़े हिस्से (संथाल बहुल इलाके), बिहार का किशनगंज जिला, पश्चिम बंगाल, अधिकांश उत्तर-पूर्वी राज्य, नेपाल और म्यांमार के कुछ हिस्से को मिलाकर बांग्लास्तान नामक देश बनाने की साजिश है। 

कट्टरपंथियों के मंसूबे झारखंड के लिए संवेदनशील 

गत पांच अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी गजवातुल-हिंद इस्लामिक बांग्लादेश के मकसद को पूरा करने की जुगत में लगे हैं।

बांग्लादेश में उत्पन्न हालात और कट्टरपंथियों का खतरनाक मंसूबा पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के लिए भी अत्यंत संवेदनशील है। झारखंड में जिस प्रकार अचानक से बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी बढ़ी है। बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि कांग्रेस और झामुमो भी कट्टरपंथियों के मकसद को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस कठिन घड़ी में आदिवासी समाज के साथ-साथ साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों को भी चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates