…and suddenly the health of former Deputy CM of Bihar Tejashwi Yadav deteriorated, then…, Election 2024, Patna breaking news, Bihar news, tejasvi Yadav : लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच बिहार में विपक्ष की बागडोर पूरी तरह से संभाले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक बिगड़ जाने की खबर ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। जानकारी के अनुसार, पटना के एक हॉस्पिटल में उनका MRI किया गया है। तेजस्वी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी तबीयत खराब लग रही है। कमर में बढ़ते दर्द की वजह से कल देर शाम आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पटना में तेजस्वी ने एमआरआई करवाया।
तीसरे चरण के लिए तेजस्वी ने कीं 109 सभाएं
बताया जाता है कि उनके स्पाइनल सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है, जो विगत 4 दिन में अधिक बढ़ गया है। तीसरे चरण के चुनाव तक तेजस्वी 109 सभाएं कर चुके हैं। मंच या हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते समय या किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का संतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। अभी वो दर्द निवारक दवाएं और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है। हालही में तेजस्वी जब अररिया में जनसभा करने गए थे तो अचानक उनकी पीठ में दर्द हुआ था। इस दौरान उन्हें चलने में भी परेशानी होने लगी थी। सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी को सहारा देकर मंच से कार तक पहुंचाया था। जब यह घटना घटी तब, तेजस्वी अररिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे।