Bihar Update News, Gaya, Villagers Attacked On Police Team Suddenly : बिहार में गया के बोधगया में रविवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर बदमाश टूट पड़े। पुलिस पर लगातार पत्थर चलाने लगे। पुलिस वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और तुरंत पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। यदि पुलिस ने ऐसा न किया होता तो तो कुछ भी हो सकता था। मामला बोधगया थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का बताया जा रहा है।
दो घायलों को पुलिस ने बचाया
पथराव की स्थिति में जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने दो घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला और अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गए। कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट लगी है। पुलिसकर्मी ने दोनों घायलों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घटना में एक व्यक्ति गंभीर भी बताया जाता है, जिसकी हालत चिंताजनक है।
तीन लोगों को पीट रहे थे 100 लोग
वाहन के सैफ चालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में महिला सोनी देवी, पति अजय शर्मा और उसके पुत्र समीर कुमार को गांव के सौ लोगों की संख्या में ग्रामीण मारपीट कर रहे थे। पूछने पर पता चला कि इनके द्वारा पहले आपसी विवाद में मारपीट की गई थी, जिसमें एक महिला गंभीर हालत में मगध मेडिकल में भर्ती है। इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे और इन्हें पीट रहे थे। तभी उसी दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद घायल दो लोगों को लेकर किसी तरह पुलिस वहां से भाग निकली। घटना में महिला के पति और पुत्र को पुलिस ने गांव से लाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया में भर्ती कराया है।