धनबाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ता प्रदीप महतो के साथ 30 जून को कुछ लोगों ने मारपीट की है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है।शिकायत में जमीन विवाद में 5 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता को एसडीएम कोर्ट के समीप मारपीट में 5 लोगों को शामिल बताया गया है। मौके पर कुछ अधिवक्ताओं और पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा, जबकि दो लोग फरार हो गए हैं।
पांच लोगों ने किया हमला, शर्ट भी फाड़ दी
अधिवक्ता प्रदीप महतो बलियापुर के बड़ादाहा के निवासी हैं। सचिन गोराई और सुरेश गोराई के साथ उनका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। गत एक वर्ष से कोर्ट में भी मामला लंबित है। अधिवक्ता ने कहा है कि गुरुवार को 5 लोग आए और एसडीएम कोर्ट के समीप उन पर हमला कर दिया। मारपीट करने लगे और शर्ट भी फाड़ दी। उन्होंने धनबाद सदर थाना में शिकायत की है. मारपीट के दौरान 3 लोगों आशीष मंडल, सचिन गोराई, सुरेश गोराई को अधिवक्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अधिवक्ता पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का आरोप
दूसरे पक्ष के सचिन गोराई का कहना है कि उन लोगों का गत एक वर्ष से जमीन विवाद चल रहा है। वे लोग कोर्ट आए थे। तभी अधिवक्ता प्रदीप महतो ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और मारपीट की। दोनों ओर से मारपीट हुई है। मामले को लेकर थाना पंहुचे हैं। अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट परिसर में हमला हुआ है, यह गंभीर मामला है। वहां मौजूद को क्यों ने कहा कि धनबाद में आज कोई सुरक्षित नहीं है। किसी पर भी हमला हो रहा और धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस प्रशासन की ओर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वकील आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।