Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और गंडक नदी से बाहर निकालकर इस तरह एक घर में घुस गया मगरमच्छ

…और गंडक नदी से बाहर निकालकर इस तरह एक घर में घुस गया मगरमच्छ

Share this:

Bihar Update News, Bagha, Crocodile Came Out From Gandak River & Entered In A Residential House : बिहार में बगहा के वाल्मीकि नगर की बिसहा कॉलोनी में सोनू नेचर गाइड के घर के अंदर एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को देखते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग और बच्चे शोर मचाने लगे। तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर तुरंत WTI के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार, मुद्रिका प्रसाद, जोगिंदर, शंकर पहुंचे।

मेडिकल चेकअप कर फिर छोड़ा जाएगा नदी में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ पर काबू पाया। WTI के फील्ड अस्सिटेंट सुनील कुमार ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा है। वहीं जंगलों में भी कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। यही कारण है कि आजकल रेप्टाइल पानी से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे। रेस्क्यू किया गया मगरमच्छ काफी बड़ा और वजनी है। रेस्क्यू के बाद मेडिकल चेकअप कर इसे गंडक नदी में छोड़ा जाएगा।

Share this: