Jamshedpur news : लगातार साइबर क्राइम की बढ़ रहीं घटनाओं के बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि बिरसानगर थाना क्षेत्र विजया गार्डेन के क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी अब इसके शिकार हो गए हैं। उनकी फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। बिष्टुपुर साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत की गई है।
इस तरह बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट
सौरभ ने बताया कि उनके नाम और फोटो का प्रयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इसमें 7 अगस्त को एक पोस्ट किया गया है कि माेबाइल नंबर 7290829790 में उत्तर प्रदेश टी 20 लीग और कर्नाटक प्रीमियर लीग 2024 में अगर कोई भी युवक खेलना चाहे तो इस नंबर पर काल कर बात कर ले। इसके बाद दूसरा पोस्ट नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नाम से डाला गया। इसमें पंजीयन के लिए 499 और 999 रुपये की मांग की जा रही है जो जालसाजी है।
सौरभ तिवारी की उपलब्धि
बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व में 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप खिताब जीता था। सौरभ तिवारी उस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। सौरभ तिवारी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने युवा उम्र में माही जैसे लंबे बाल रखे थे। सौरभ तिवारी ने 12 फरवरी 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 34 साल के झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने कहा था कि वो झारखंड के सीजन के आखिरी रणजी मैच के बाद अपने जूते टांग देंगे।