होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और इस तरह पटना की सीबीआई टीम ने धनबाद में अचानक शुरू कर दी रेड, फिर…

IMG 20240827 WA0039

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : सोमवार की शाम में पटना की सीबीआइ टीम ने धनबाद में आधा दर्जन स्थानों पर अचानक रेड शुरू कर दी। इस दौरान धनबाद क्लब के सचिव एवं चिकित्सक डा. प्रणय पूर्वे एवं कोयला कारोबार से जुड़े गुरपाल सिंह समेत चार लोगों को कस्टडी में ले लिया। सीबीआइ ने यह कार्रवाई पटना में प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार को 10 लाख रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद की। संतोष धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त के प्रभार में भी हैं।

देर रात तक चलती रही छापेमारी

जानकारी के अनुसार, देर रात तक छापेमारी चलती रही। हिरासत में लिए गए दो अन्य लोगों में बैंक मोड़ में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले अशोक चौरसिया तथा असगर शामिल हैं। सभी के आवास पर भी सीबीआइ ने छापेमारी की। अहम दस्तावेज जब्त किए। टीम ने बैंक मोड़, हाउसिंग कालोनी, स्टील गेट शांति कालोनी में छापेमारी की। पूर्वे को धनबाद क्लब, गुरपाल सिंह को कतरास मटकुरिया रोड स्थित आवास से हिरासत में लिया गया। अशोक चौरसिया को बैंक मोड़ गुरुद्वारे के पास स्थित उनके प्रिंटिंग प्रेस से हिरासत में लिया। 

शहर के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट हैं प्रणय 

बता दें कि प्रणय पूर्वे शहर के प्रतिष्ठित रेडियोलाजिस्ट हैं। वह धनबाद क्लब के सचिव भी हैं। प्रणय का बैंक मोड़ में साईं डायग्नोस्टिक जांच घर चलता है। वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भी पदाधिकारी हैं।  वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates