Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोकसभा सीट न मिलने से नाराज पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, बोले- नाइंसाफी हुई

लोकसभा सीट न मिलने से नाराज पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, बोले- नाइंसाफी हुई

Share this:

Angered by not getting Lok Sabha seat, Pashupati Paras resigns from Modi cabinet, says injustice done, Patna news, Bihar news, politics, election 2024 : नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का पद संभाल रहे पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को एनडीए से अपना गठबंधन खत्म कर लिया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) प्रमुख लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे के मुद्दे पर उनकी पार्टी को तरजीह नहीं देने के लिए भाजपा नेतृत्व से नाराज थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। एनडीए की सीटों की घोषणा हो गई है। मैं अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं,लेकिन मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हुआ है।

हम अभी इंतजार करेंगे, बाद में निर्णय लेंगे

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कल, एनडीए गठबंधन ने बिहार में पड़ने वाले लोकसभा के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। हमारी पार्टी के पांच सांसद थे और मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया। मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हुआ है। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। वह चिराग पासवान के चाचा और दिवंगत राम विलास पासवान के भाई हैं और 2019 से हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पारस ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब तक बीजेपी के साथ अपनी ‘दोस्ती’ निभाई है। उन्होंने कहा, ”हम भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करेंगे और उसके बाद कोई निर्णय लेंगे।”

18 मार्च को एनडीए ने किया था सीट बंटवारा

बता दें कि एनडीए ने 18 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया था। इसमें घोषणा की गई कि भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार एलजेपी (रामविलास) प्रमुख राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो 2024 के चुनावों के लिए सीट-बंटवारे समझौते के तहत पार्टी को दी गई है। 

Share this: