होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

1000553296

Share this:

Patahi, motihari news : एक ओर जहां सरकार किसानों को कृषि कार्य के लिए 24 घंटा बिजली मुहैया कराने की दावा कर रही, वहीं दूसरी ओर गोनाही पंचायत के किसानों के लिए आज तक ना तो कृषि कार्य के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया और ना ही बिजली पहुंचाने के लिए खंभा ही गाड़ा गया है। इसको लेकर बुधवार को हनुमान मंदिर स्थित पुल के पास दर्जनों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।  किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बताते चले कि विभाग की ओर से किसानों को फसल के पटवन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए खेतों से होकर कृषि फीडर दौड़ाया जाना था।

धरातल पर उतरती नहीं दिख रही मुहिम

उक्त पंचायत मे सरकार की यह मुहिम धरातल पर उतरती नहीं दिख रही। ग्रामीण बांस -बल्ली के सहारे अपने खेतों तक बिजली पहुंचकर पटवन को मजबूर हैं। किसान विनोद सहनी, जितेंद्र कुमार, मिश्रीलाल प्रसाद यादव, प्रभु दयाल राय, रामसेवक राय, दिनेश राय, अंजय प्रसाद यादव, विनोद सहनी, धर्मेंद्र कुमार यादव, दिनकर राय, गुड्डू सहनी, उपेंद्र राय, मिश्रीलाल प्रसाद यादव, रूपेश कुमार, जितेंद्र यादव, पवित्री देवी, मालती देवी आदि ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा आज तक ना तो बिजली का पोल लगाया गया और ना ही ट्रांसफार्मर। 

कौन होगा जिम्मेदार…

हम लोग पिछले दो वर्षों से कृषि का बिजली बिल जमा कर रहें। पर हम लोगों को इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा। खेतों तक खंभा के सहारे तार ले जाते हैं। कहीं तार खेत में गिर गया और कोई बड़ी घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा! हम लोगों ने कई बार विभाग के जेई को पोल और ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। लेकिन, कार्रवाई सिफर रही। पंचायत के मुखिया गीतांजलि कुमारी ने बताया कि हमारे पंचायत में कृषि कार्य के लिए नहीं पोल और ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। इसके विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया है। 

लिखा गया है विभाग को

चारों तरफ तार लटका हुआ है। यदि इस तार में कोई फॉल्ट आ गया, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? विभाग को कई बार सूचना दी गई है पोल और ट्रांसफार्मर लगाने के लिए, लेकिन कार्रवाई अब तक शून्य है। जेई नरेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि गोनाही पंचायत के किसानों को हो रही समस्या को लेकर विभाग को लिखा गया है। जल्द विभाग द्वारा किसानों के खेत तक कृषि कार्य के बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates