होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नीट पेपर लीक मामले में झारखंड के हजारीबाग से एक और गिरफ्तारी

21c36ee4 1392 475d 9c53 d5c9c3def4cc

Share this:

Hazaribagh news : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को हजारीबाग से एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित राजकुमार उर्फ राजू बताया गया है। इसके अलावा सीबीआई ने पटना से पंकज को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंकज पर नीट का पेपर चोरी करने का आरोप है और राजू ने इसे आगे बढ़ाया था।

सीबीआई टीम दो दिनों से हजारीबाग आना-जाना कर रही थी। सीबीआई की टीम ने सोमवार को हजारीबाग के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी। इससे पहले राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह सिंह उर्फ राजू के कदमा स्थित आवास में छापेमारी की। सोमवार को टीम ने राजू को हिरासत में लेकर राज गेस्ट हाउस पहुंची। टीम ने उससे गेस्ट हाउस खोलने के लिए चाबी की मांग की, जब चाबी नहीं मिली, तो टीम ने ताला तोड़ दिया। टीम ने गेस्ट हाउस को घंटों खंगाला, जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज सीबीआई को हाथ लगे हैं। सीबीआई की टीम राजकुमार उर्फ राजू को अपने साथ पटना ले गयी।

सीबीआई की पांच सदस्य टीम एक इनोवा और एक-एक अर्टिगा कार से पहुंची थी। उनके साथ दो संदिग्ध भी थे, जिनको आमने-सामने बैठा कर गेस्ट हाउस में ही राजकुमार राजू के साथ पूछताछ की गयी। गिरफ्तार लोगों की निशानदही पर छापेमारी की गयी। बताया गया है कि हजारीबाग से गिरफ्तार हुए ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और पत्रकार जमालुद्दीन से उसके तार जुड़े हुए हैं। पिछले दो दिनों से हजारीबाग में सीबीआई की टीम बेहद गोपनीय ढंग से इस इस प्रकरण की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ छात्रों या अभिभावकों के गेस्ट हाउस में आकर रहने की सूचना सीबीआई को हाथ लगी है। इस आधार पर राजू से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले आठ जुलाई को सीबीआई हजारीबाग में सक्रिय हुई थी। सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में पहले दस्तक दी थी। यहां टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की थी। साथ ही उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस सेट अपने साथ ले गयी। हजारीबाग नीट पेपर लीक मामले का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। सबूत के साथ तीन लोग, जिसमें इस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर सीबीआई पटना ले गई थी। कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भी समन भेजकर पटना बुलाया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जांच के दौरान ब्लू डार्ट कोरियर के कर्मियों से भी पूछताछ की गयी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates