Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

साहित्योदय का एक और विश्व कीर्तिमान

साहित्योदय का एक और विश्व कीर्तिमान

Share this:

तीसरे साल लगातार ऑनलाइन अखण्ड काव्यार्चन, ऑनलाइन अखण्ड काव्य पाठ में दुनियाभर के सैकड़ों रचनाकार हुए शामिल

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय ने एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 घण्टे तक देवाधिदेव महादेव पर मौलिक रचनाओं की अखण्ड प्रस्तुति का शिवायन अखण्ड काव्यार्चन किया गया, जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों रचनाकार भाग ले रहे हैं। रविवार प्रातः 09 बजे से प्रारम्भ काव्यार्चन का समापन सोमवार 09 बजे सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रख्यात गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने साहित्योदय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जन सामान्य को सनातन ग्रन्थों से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य चल रहा है, जो आनेवाले साहित्य के लिए स्वर्णिम युग होगा। संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने अपने सम्बोधन में बताया कि जन रामायण और कृष्णायन के बाद शिवायन का यह प्रकल्प सबके सहयोग से ही सम्भव हो रहा है। अखण्ड काव्यार्चन को 24 सञ्चालक, 08 संयोजक और 04 मॉनिटर मिल कर सम्पूर्ण करने में जुटे हैं, जिसमें प्रख्यात कवि बेबाक जौनपुरी, अजय अंजाम सहित सैकड़ों लब्धप्रतिष्ठ रचनाकार ऑनलाइन जुड़े। शिवायन ग्रंथ का विमोचन ऋषिकेश में प्रस्तावित भव्य साहित्य महोत्सव में किया जायेगा। 

इस आयोजन को सफल बनाने में राकेश रमण, किशोरी भूषण, डॉ. रजनी शर्मा, अनामिका अनु, सीमा सिन्हा, अजित झा, नेहा शर्मा, गणेश दत्त, सुदेष्णा सामन्त, नंदिता माजी, ललिता मिश्रा, अजय सिन्हा, सुरेन्द्र उपाध्याय, संजय करुणेश, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबल प्रताप सिंह, के साथ-साथ सभी सञ्चालक, संयोजक सहित साहित्योदय परिवार के सभी सदस्यों ने महती भूमिका निभायी है।

Share this: