Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकविला हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकविला हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

Share this:

Dhanbad news: 9 और 10 फरवरी को क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के रंग-बिरंगे सजे खूबसूरत से प्रांगण में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल दिवस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वरुण रंजन डीसी धनबाद ने स्कूल का झंडा फहराकर , मशाल जलाकर और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर खेल की शुरुआत की। प्रथम दिवस छोटे बच्चों के लिए  ओबस्टेगल गेम्स , शॉर्ट एन विन , ट्रेसिंग द पाथ, क्रेडो वॉरियर्स एवम सीनियर ग्रुप में बच्चों के लिए  कबड्डी, लॉन्ग जंप, रिले रेस, टग ऑफ वार, 80 मीटर, 200,400 और 800 मीटर रेस के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर, पूरे उमंग एवं मस्ती के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने भी अपने खेल में खूब आनंद लिया। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को मेडल्स एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

IMG 20240210 WA0009

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री सुशांत मुखर्जी  ओ. एस. डी.सी. ऑफिस, श्री  सुनील अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  श्री गोपाल अग्रवाल, निर्देशक श्री हर्षित अग्रवाल, श्रीमती विजेता अग्रवाल,  श्रीमती श्रेया अग्रवाल, श्री आदर्श अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य  श्रीमती शर्मिला सिंहा शामिल थे। पूरे खेल के विजेता     

हाउस एक्विला और उपवितेता हाउस ओरायन रहे । बेस्ट स्पॉट्स बॉय कक्षा 8 के कोलिन जोसुआ क्रेब्ब और स्पॉट्स गर्ल कक्षा 9 की दिया सेन रहीं। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता कुमारी ने बच्चों को अपने कर कमलों के द्वारा सम्मानित किया। दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राहुल कुमार विश्वकर्मा, निरंजन महतो, कार्तिक  बाग, बाबिश कुमार स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर गौरव बनर्जी के अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, एडमिन ग्रुप, सपोर्टिंग स्टाफ्स भरपूर योगदान रहा।

Share this: