Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आरा की दुनियाभर में चर्चा : सबसे धीमे ‘ट्रैफिक’ वाले शहरों में बिहार का आरा और बिहारशरीफ भी

आरा की दुनियाभर में चर्चा : सबसे धीमे ‘ट्रैफिक’ वाले शहरों में बिहार का आरा और बिहारशरीफ भी

Share this:

इस रैंकिंग में बेंगलुरु को 8वां, मुंबई को 13वां और दिल्ली को 20वां स्थान मिला

Ara news, Bihar news, Global News,traffic speed index, National Bureau of Economic Research :  यातायात की स्पीड के मामले में दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में तीन भारत के हैं। अमेरिका के एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक गति सूचकांक में कोलकाता, महाराष्ट्र के भिवंडी और बिहार के आरा को दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में शामिल किया गया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (National bureau of economic research) के इस अध्ययन में 152 देशों के 1,200 से अधिक शहरों को शामिल किया गया। इस रैंकिंग में बेंगलुरु को 8वां, मुंबई को 13वां और दिल्ली को 20वां स्थान मिला है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 12 जून से पांच नवंबर 2019 बीच के गूगल मैप से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल किया। इसके बाद रिपोर्ट जारी की है।

सबसे कम और सबसे अधिक स्पीड

इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लिंट ( flint) शहर में गाड़ियों की गति सबसे अधिक तथा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे कम है। बोगोटा (कोलंबिया) को सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर बताया गया। सबसे कम गति वाले 10 शहरों में नौ बांग्लादेश, भारत और नाइजीरिया में हैं।

कौन किस स्थान पर

अध्ययन के बाद जारी गई गई रिपोर्ट में हरियाणा का भिवंडी 5वें स्थान पर, कोलकाता छठे स्थान पर और बिहार का आरा शहर सातवें स्थान पर है। इसमें बिहार शरीफ को 11वां स्थान, मुंबई को 13वां, आइजोल को 18वां स्थान, बेंगलुरु को 19वां व शिलांग को 20वां स्थान दिया गया है। दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला है। इसके बाद मुंबई (13वां) और दिल्ली (20वां) का स्थान रहा।

Share this: