Jharkhand Update News, Jamshedpur, Arjun Munda, Meet BJP Leaders In Jail : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में भाजपा के अभय सिंह और अन्य नेताओं से मिले। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वह जेल में 20 मिनट तक रहे। बता दें कि शास्त्रीनगर में रामनवमी के बाद की झंडा यात्रा के दौरान सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में भाजपा नेता अभय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अधिवक्ता चंदन चौबे, विहिप के कुछ कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जिला प्रशासन पर एक पक्षीय होने का लगाया आरोप
जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने शास्त्रीनगर की घटना पर चिंता जताई। घटना की निंदा करते हुए कहा कि शासन को एक पक्ष में रहकर काम नहीं करना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम में जिला प्रशासन का काम एक पक्षीय रहा। लगता है जिला प्रशासन किसी दबाव मे आकर ऐसा फैसला ले रहा है। प्रशासन ने वैसे कार्यकर्ताओं को जेल भेजा, जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है। इस तरह की घटना की जांच होनी चाहिए।