Jharkhand Update News, Ranchi, Army Land Scam, Amit Agrawal & Dilip Ghosh On 3 Days Remand Of ED : राजधानी रांची में बरियातू स्थित आर्मी लैंड घोटाले में परत दर परत नए तथ्य सामने आ रहे हैं और ईडी का एक्शन ठोस रूप में दिख रहा है। अपडेट न्यूज यह है कि शुक्रवार को इस मामले में कारोबारी अमित अग्रवाल एवं जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को 72 घंटे के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा दिया गया। ईडी अब इनसे पूछताछ करेगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट ने ईडी को इन दोनों से पूछताछ के लिए 72 घंटे के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। ईडी ने पांच दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 72 घंटे की रिमांड दी है। 7 जून को देर रात कोलकाता से इन दोनों को अरेस्ट किया गया था ।
13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी सहित 18 लोगों के खिलाफ हुई थी छापेमारी
विदित है कि ईडी ने पहले भी इन दोनों से पूछताछ की थी लेकिन दोनों कई सवाल से बचते रहे। अब जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और ईडी के पास भी कई अहम सबूत हैं ऐसे में सवालों को टालना इनके लिए मुश्किल होगा। ईडी ने दिलीप घोष को 10 मई को पूछताछ के लिए समन भेजा था। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल को ईडी ने छापेमारी की थी।