होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Army Land Scam : ED ने 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद IAS छवि रंजन को किया Arrest, 13 अप्रैल को हुई थी…

IMG 20230504 WA0004

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi,IAS Chhavi Ranjan Arrested Buy ED   : राजधानी रांची में बरियातू स्थित सेना की जमीन से जुड़े घोटाले को लेकर गुरुवार को 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने Arrest कर लिया। 

ठीक समय पर दूसरी बार पहुंचे थे ईडी कार्यालय

गौरतलब है कि निर्धारित दिन और समय के अनुसार गुरुवार को दूसरी बार छवि रंजन ईडी कार्यालय में 11 बजे पहुंच गए थे। इस मामले में 13 अप्रैल को छापेमारी हुई थी और 7 लोगों की गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन पर ईडी का शिकंजा कसने लगा था। 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन के भी रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर रेड डाली थी। 24 अप्रैल को ईडी ने सातों आरोपियों को छवि रंजन के सामने बिठाकर पूछताछ की थी। उस दौरान आरोपियों ने यह बताया था कि उन्होंने जो कुछ भी किया छवि रंजन के आदेश पर ही किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates