Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Army Land Scam : अभी जेल में ही रहना होगा रांची के पूर्व DC छवि रंजन को, अब 28 जुलाई को होगी…

Army Land Scam : अभी जेल में ही रहना होगा रांची के पूर्व DC छवि रंजन को, अब 28 जुलाई को होगी…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Ex. DC Of Ranchi Bail Petition Not Heard, Hearing On 28 July : राजधानी रांची स्थित बरियातू आर्मी लैंड घोटाले में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को अभी जेल में ही रहना होगा। उनकी जमानत याचिका पर अभी सुनवाई के लिए 10 दिनों का इंतजार और करना होगा। इससे पहले 10 जुलाई सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। कोर्ट ने 17 जुलाई को सुनवाई की तारीख रखी थी। आज न्यायधीश के अवकाश में रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। छवि रंजन ने ईडी की विशेष अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।

पूछताछ के बाद 5 मई को हुए थे अरेस्ट

ध्यान दिला दें कि रांची के चर्चित आर्मी लैंड स्कैम मामले में रेड के बाद ईडी ने दो बार छवि रंजन से पूछताछ की थी। फिर उन्हें 5 मई को अरेस्ट किया था। रांची लैंड स्कैम के आरोपी आईएएस छवि रंजन तब से वह जेल में हैं। उन्होंने स्पेशल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दे रखी है। इसके साथ ही चार्जशीट दाखिल करने को लेकर 167 की याचिका भी दाखिल कर रखी है। 

Share this: