Ranchi news, Jharkhand news : जमीन घोटाले मामले में निलम्बित आईएएस छवि रंजन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने मंगलवार को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद अदालत ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार (जेल) भेज दिया। कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में किया गया। रंजन का बीपी, सुगर और पल्स सभी सामान्य था। उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया। इससे पूर्व अदालत ने ईडी को छह मई को छह दिन और 12 मई को चार दिन कुल 10 दिनों के रिमांड पर सौंपा था। ईडी ने जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Army land Scam: रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन 25 मई तक भेजे गये जेल
Share this:
Share this: