Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Aromatic Happiness: … और रात में यकायक ट्रेन में गूंज उठी किलकारी…

Aromatic Happiness: … और रात में यकायक ट्रेन में गूंज उठी किलकारी…

Share this:

Jharkhand Bihar Update News Ranchi Dehri On Sone, Delivery In Train In Night : कभी-कभार सामूहिक रूप से ऐसी खुशबू भारी खुशी मिलती है कि इसका महत्व विस्तृत हो जाता है। ऐसी ही एक घटना बुधवार की देर झारखंड की राजधानी रांची से खुलने वाली गरीब रथ ट्रेन में रात में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  रांची से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन के जी-4 बोगी के बर्थ नंबर- 22 और 23 पर एक महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी। शाम 4 बजे रांची से ट्रेन खुलने के बाद रात 12:25 मिनट पर महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुआ। दर्द ऐसा हुआ कि पूरे बोगी के लोग पैनिक हो गए। इसकी जानकारी टीटीई को दी गई। टीटीई ने यह जानकारी अगले स्टेशन यानी डेहरी ऑन सोन स्टेशन मास्टर को दी। जैसे ही ट्रेन डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे ने फैसला लिया कि महिला यात्री का डिलीवरी होने तक ट्रेन आगे नहीं जाएगी।

महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

महिला का प्रसव ट्रेन के अंदर ही हुआ और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान ट्रेन डेढ़ घंटे खड़ी रही। रेलवे डॉक्टर ने सदर अस्पताल को सूचना दी और जब तक एंबुलेंस स्टेशन नहीं आई। तब तक ट्रेन खड़ी रही और एंबुलेंस आने के बाद महिला और उसके परिजन को डी-बोर्ड किया गया और सदर अस्पताल भेजा गया है। उसके बाद ट्रेन रात 1:46 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। रेलवे ने यात्री के लिए करीब डेढ़ घंटे ट्रेन रोक कर रखी। इसके लिए ट्रेन के यात्रियों ने रेलवे की तारीफ की है।

Share this: