Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य की सभी 27 जेलों में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षकों ने बंदियों को कराया योग का अभ्यास

राज्य की सभी 27 जेलों में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षकों ने बंदियों को कराया योग का अभ्यास

Share this:

Ranchi news : कारा निरीक्षणालय, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची एवं दि आर्ट ऑफ़ लिविंग व्यक्ति विकास केन्द्र,भारत के रांची चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखण्ड की कुल 27 जेलों में दि आर्ट ऑफ़ लिविंग के योगा प्रशिक्षकों ने हज़ारों बंदियों को अंतर्राष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का विधिवत अभ्यास कराया। सभी जगह बंदियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया व योग से निरोग रहने का सन्देश दिया। राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों की पूरी टीम का नेतृत्व आर्ट ऑफ़ लिविंग के राज्य समन्वयक पंचानन सिंह ने किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग की इस मानवीय पहल को काफ़ी सराहना प्राप्त हो रही है, क्योंकि जेलों में बंद कैदी अक्सर घर परिवार से अलग होने के कारण काफ़ी तनाव में रहते हैं। सुदर्शन क्रिया एवं योग अभ्यास से उन्हें मानसिक तनावों से मुक्ति पाने व मन को शांत रखने में भी काफ़ी राहत भरा मानवीय सहयोग मिल रहा है।

IMG 20240621 WA0002 1

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार रांची में प्रातः 6 बजे से दि आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग प्रशिक्षक श्री पी एन सिंह, संदीप कुमार व श्रीमती संध्या सिन्हा व नूतन सिंह ने पुरुष वार्ड के 1250 बंदियों को एवं  130 महिला बंदियों को योगा प्रोटोकॉल का विधिवत अभ्यास कराया जिसमें जेलर ने अपने स्टॉफ सहित भाग लिया। इस प्रकार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची में कुल 1380 लोगों ने योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। अन्य जेलों में सरायकेला में 155, घाटशिला में 55, रामगढ में 85, पाकुर में 160, राजमहल में 200, लातेहार में 250, दुमका में 332, घाघिदिह  में 560, गिरिडीह में 125, मधुपुर में 250, देवघर में 200, गोड्डा में 55, गुमला में 263 बंदियों ने योगाभ्यास में भाग लिया।

Share this: