Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, birsa Munda Central Jail hotwar Ranchi : बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा, होटवार, रांची में 21 अगस्त सोमवार को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग, श्री श्री रूरल डेवेलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर में 100 कैदियों को इलेक्ट्रिशियन का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इसमें जेल सुपरिंटेंडेंट हमीद अख्तर, जेलर मोहम्मद नसीम, आर्ट ऑफ लिविंग अपेक्स सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी धनंजय अग्रवाल और श्री श्री रूरल डेवलोपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट आर्ट ऑफ लिविंग के जेल स्किल सेंटर हेड रूपेश कुमार उपस्थित थे।
पिछले चार वर्षों से चल रहा ट्रेनिंग सेंटर
होटवार जेल में श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द्वारा पिछले चार सालों से स्किल डेवेलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें अबतक करीब 1000 कैदियों को इलेक्ट्रिशियन और गाडनिंग का प्रशिक्षण कराया गया है। इनमें से बहुत से लोग जेल से बाहर निकलने के बाद नौकरी कर रहे हैं या अपना काम कर रहे हैं। साथ ही, प्रिजन स्मार्ट कोर्स के मध्यम से योग, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया द्वारा कैदियों को अवसाद से निकल कर खुशी का अनुभव कराया जा रहा है, जिससे वे जीवन के कटु अनुभवों को भूल कर एक नयी शुरुआत कर पा रहे हैं। रूपेश कुमार ने बताया कि ये सर्टिफिकेट से बंदियों को बहुत मदद मिल रही है। बाहर निकलने के बाद उन्हें आसानी से काम मिल रहा है। उनके जीवन में सकरात्मक बदलाव हो रहा है। वे अपने परिवार के साथ सुखी जीवन बिता रहे हैं। सुनील गुप्ता ने बंदियों को बाहर निकल कर जीवन में बेहतर करने को प्रेरित किया। जेल सुपरिंटेंडेंट हामिद अख्तर ने ट्रेनिंग की सराहना की और ट्रेनिंग से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए बंदियों को प्रेरित किया।