Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आशा कर्मियों को जीरो डोज से छूटे बच्चों के सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण

आशा कर्मियों को जीरो डोज से छूटे बच्चों के सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण

Share this:

Sugauli, motihari news: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमए अशद की अध्यक्षता में गुरुवार को आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन पहुंचे आशा कर्मियों को जीरो डोज पर मजबूती लाने के लिए प्रशिक्षण मिला। जीरो डोज से छूटे बच्चों के बारे में जानकारी दी गई और उनके सर्वे करने को सिखाया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बीसीएम नितेश गिरी ने बताया कि आशाओं को नवजात शिशु की देखभाल के साथ उसे बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए, इसके बारे में बताया गया। साथ ही महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया गया। आशाओं को साफ-सफाई रखने व हाथों को सही प्रकार से धोने के तरीके भी बताए गए। प्रखंड के सभी आशा और नगर के आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण पांच चरण में होना है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमए अशद, बीएचएम आदित्य रंजन, बीसीएम नितेश गिरी, एफएम डब्लू एचओ संजीव कुमार, काउन्सलर अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

IMG 20240718 WA0001 1

Share this: