Gumla Jharkhand news : भारतीय महिला फुटबॉल अंडर- 17 टीम (Indian women football under -17 team) की कप्तान अष्टम उरांव (ashtam urao) और खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की (Sudha Ankita tirky) के गुमला आगमन के उपरांत उपायुक्त सुशांत गौरव ने अपने सभाकक्ष में उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai fule Kishori samriddhi Yojana) के प्रचार- प्रसार और जागरुकता के लिए अष्टम उरांव को ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) बनाया। उन्होंने अष्टम से कहा कि वे खेल के साथ पढ़ाई पर भी गंभीरता से ध्यान दें। इस मौके पर उपायुक्त ने मौजूद खिलाड़ियों और उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दीपावली का उपहार भी प्रदान किया।
गुमला की बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया
गुमला डीसी ने कहा कि गुमला की इन बेटियों ने न सिर्फ इस जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन पर उन्हें गर्व है। साथ ही दोनों खिलाड़ियों सहित अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है, बहुत ऊंचाई तक जाना है । इसलिए नए सिरे से नई उपलब्धि के लिए मेहनत में जुट जाना चाहिए।
डीसी ने प्रशिक्षक से लिया फीडबैक
उन्होंने खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षक से जरूरी फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने गुमला के खिलाड़ियों को अच्छा माहौल और आधारभूत सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन से उनकी क्या -क्या अपेक्षाएं हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को एक अच्छा माहौल देने और उनके परिजनों को सभी न्यूनतम आवश्यकताएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव संकल्पित है।