Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डिनोबिली सिंदरी के दिवंगत छात्र अस्मित आकाश को न्याय दिलाने के लिए अस्मित न्याय मंच ने दिया धरना

डिनोबिली सिंदरी के दिवंगत छात्र अस्मित आकाश को न्याय दिलाने के लिए अस्मित न्याय मंच ने दिया धरना

Share this:

धनबाद में डिनोबिली स्कूल सिंदरी के दिवंगत छात्र अस्मित आकाश को न्याय दिलाने के लिए बड़ी संख्या में सिंदरी से पहुंचे लोगों ने धरना दिया। अस्मित न्याय मंच के बैनर तले दिवंगत छात्र के परिजन और सिंदरीवासियों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर पांच सूत्री मांगों पर विचार करने का आग्रह किया।धरना के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा।

23 मार्च को रहस्यमय परिस्थिति में हो गई थी मौत

धरना की अध्यक्षता कर रहे मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले 23 मार्च को डिनोबिली स्कूल सिंदरी में स्कूल रूम में ही दसवीं के छात्र अस्मित आकाश की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के बीच मारपीट की घटना दिख रही है। एक शिक्षक भी आते दिख रहे हैं। उसके बाद का फुटेज को गायब किया गया, जो साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से किया गया है, यह गंभीर अपराध है। घटना के तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से न सिर्फ परिजन बल्कि सिंदरीवासियों के बीच भी आक्रोश है। बच्चे को न्याय दिलाने के लिए सिंदरी की जनता अस्मित न्याय मंच का गठन कर लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। कहा कि यदि शांतिपूर्ण आंदोलन से पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे।

धरना में इन लोगों ने लिया हिस्सा

मौके पर अस्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन, माता बासुमती स्वैन, मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, कृष्णा प्रसाद महतो, सुरेश प्रसाद, गौतम प्रसाद, सुबल दास, दीपक कुमार बनर्जी, सीटू नेता मानस चटर्जी, डीवाईएफ आई के जिलाध्यक्ष विश्वजीत महतो, बीमा कर्मचारी संघ के हेमंत मिश्रा, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष उपासी महताईन, शिव कुमार सिंह, माले नेता नकुलदेव सिंह, अजरानी कुमारी, माकपा के शिवबालक पासवान, सावित्री पांडेय, राजेश वर्णवाल, दिलीप विश्वकर्मा, गणेश पांडेय, एसपी दास, सपन मांझी, राम प्रसाद, अधिवक्ता अजय प्रकाश वर्मा, गोरंगो प्रमाणिक, मनोज घोष, सुरेश राउत, नयन दत्ता आदि मौजूद थे।

Share this: