Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए कई निर्देश 

मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए कई निर्देश 

Share this:

Ranchi news : झारखण्ड विधान सभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे अपने कार्यालय कक्ष में सप्तदश मॉनसून सत्र, 2024 को लेकर विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। सत्र को ध्यान में रखते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय ने राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस निर्धारित 

इस मॉनसून सत्र में कुल 06 कार्यदिवस निर्धारित है। तय समय से 03 दिन पूर्व, जिन विधयकों को सभा पटल पर रखा जाना है, अथवा किसी प्रकार का विधेयक में संशोधन होना है, उनकी प्रतियां सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने का विभागों के पदाधिकारियों को निदेश दिये गये।

बैठक में पूर्व से लम्बित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, शून्यकाल, सरकारी आश्वासन के उत्तर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अब तक शून्यकाल के कुल 1346 उत्तर अप्राप्त हैं। विभागों के वरीय पदाधिकारी इसे गम्भीरता से लें एवं अपने-अपने स्तर से इसके निष्पादन हेतु उचित कार्रवाई करें। इसी प्रकार आश्वासन समिति के 363 आश्वासन एवं निवेदन समिति के 750 निवेदनों के उत्तर भी अप्राप्त हैं। इन सारे अप्राप्त प्रश्नों के उत्तर का निपटारा भी शीघ्र करने के भी निर्देश दिये गये।

पदाधिकारी दीर्धा में वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो

अध्यक्ष ने मॉनसून सत्र के दौरान पदाधिकारी दीर्धा में वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निमित्त बैठक में निर्देश दिये। उन्होंने गृह विभाग को सत्र के दौरान सर्तकता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ विधि व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। सड़क दुर्घटना के मध्येनजर विधान सभा एवं हाई कोर्ट के बीच के मुख्य सडक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु  करने हेतु बैठक में कहा एवं सत्र के दौरान पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था के अलावा आवश्यक जीवन रक्षक दवा व एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। विधान सभा परिसर में सौर ऊर्जा से संचालित पैनलों को दुरुस्त करने तथा इलेक्ट्रिक मीटरों को व्यवस्थित ढंग से अधिष्ठापित करने की निदेश भी ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अध्यक्ष ने दिये।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति 

बैठक में मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, झारखण्ड विधान सभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, गृह विभाग वंदना दादेल, सचिव, पथ निर्माण विभाग,  सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग डॉ. मनीष रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चन्दन कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त अमित कुमार एवं विभागों के अन्य सम्बन्धित वरीय पदाधिकारियों के अलावा हरेन्द्र कुमार साह, उप सचिव, झारखण्ड विधान सभा उपस्थित रहे। आगामी मॉनसून सत्र के निमित्त अध्यक्ष महोदय ने 01.30 बजे अप में झारखण्ड विधानसभा के प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें सत्र के दौरान विधायी कार्यों का जनसरोकार के निमित्त उचित प्रकाशन एवं प्रसारण हेतु समुचित सहयोग की अपेक्षा की।

Share this: