होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सहायक आचार्य नियुक्ति : इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य की परीक्षा 12 तथा स्नातक प्रशिक्षित की 23 से

IMG 20240607 WA0003

Share this:

रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग एवं पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

Education news, Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत अगले चरण में  होनेवाली विभिन्न पत्रों की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के लिए परीक्षा 12 जून से तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) पद हेतु  परीक्षा 23 जून से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग एवं पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। आयोग के अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के अंतर्गत पहले एवं दूसरे पत्र की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अलग-अलग जारी किया जाएगा। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के अंतर्गत पहले, दूसरे, तीसरे एवं चौथे पत्र का प्रवेश पत्र भी अलग-अलग जारी होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से संबंधित जिला की जानकारी परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले तथा प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates