Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Astonishing : यह लाल-लाल क्या है भाई, खून तो नहीं, पता नहीं, इस पहाड़ी से निकलता है…

Astonishing : यह लाल-लाल क्या है भाई, खून तो नहीं, पता नहीं, इस पहाड़ी से निकलता है…

Share this:

 Jharkhand Update News, Sahibganj, Red Water From Mountain : साइंस की नजर में पानी रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन होता है, मगर प्रकृति के आंगन में तो चमत्कार कुछ भी हो सकता है। पानी की धारा का लाल रंग देखकर लोग चौंक जाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं साहेबगंज जिले के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के कीर्तनिया बेलभद्री पहाड़ से आजकल निकल रही खून के रंग के पानी की धारा की। बताया जा रहा है कि इसे देखकर ग्रामीणों में कौतूहल है और कई लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। कई लोग इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं। पहाड़ी से निकल रहे पानी को लेकर लोगों की आस्था चर्चा में है। कुछ लोग पूजा पाठ भी कर रहे हैं।

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इस पहाड़ में भगवान शिव का वास है। किसी ने पोकलेन से चोट पहुंचा दी होगी, जिसके कारण शिवलिंग से खून निकलना शुरू हुआ है। इसे आस्था का विषय मानकर कुछ लोग पूजा पाठ भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी को कई लोग बोतल में भर कर ले भी जा रहे हैं। कई ग्रामीण बता रहे हैं कि इस पहाड़ी से पहली बार ऐसा पानी निकल रहा है।

क्या है विशेषज्ञों की राय 

मॉडल डिग्री कॉलेज राजमहल के प्राचार्य सह भूगर्भ शास्त्री डॉ अजीत सिंह ने बताया कि कीर्तनिया पहाड़ी से जो लाल तरल पदार्थ निकल रहा है ,पहली बार देखने पर लगता है कि वहां लेटराइट बॉक्साइट कंटेंट का डिपाजिट हो वाटर रिजर्वायर और आर्टिजन के दबाव के कारण सरफेस पर फ्लो हो रहा है। दूसरी बात यह भी हो सकता है कि मोरन (पत्थरयुक्त लाल मिट्‌टी) होता है, वह भी पानी के कांटेक्ट में रेड कलर हो जाता है।

 डॉ अजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। जीएसआई और रांची विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के डॉ विजय कुमार को भी इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बिना जांच किए फिलहाल कयास ही लगाए जा सकते हैं। जांच के बाद सामने आएगी सही जानकारी।

Share this: