Bihar Update News, Gaya, Criminals Were Cutting ATM Near Thana, Police Was Sleeping : बिहार में गया के रामपुर थाना के करीब मेन रोड पर अपराधियों ने गया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को मंगलवार की देर रात बदमाशों ने उखाड़ने की कोशिश की। बदमाश मध्य रात्रि के 1.20 बजे अपराधी पहुंचे और 4:20 तक एटीएम को काटते रहे। लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि एक अपराधी चेहरे पर नकाब डाल कर अंदर दाखिल हुआ और एटीएम काटने का प्रयास करने लगा।
मुंबई ऑफिस से मिली सूचना
मुंबई सेंट्रल ऑफिस में ई-सर्विलांस अलार्म बजा तो इसकी सूचना वहां से रामपुर थाना की पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एटीएम काटने में लगे अपराधी पुलिस की भनक पाकर फरार हो गए। अपराधी एटीएम का कैश चेस्ट काटने में विफल रहे, इस वजह से एटीएम में रहे 10 लाख रुपये बच गए।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंक मैनेजर सविता कुमारी ने बताया कि बीती रात को चोर करीब 3 घंटे तक एटीएम काटने की कोशिश करते रहे। एटीएम में 10 लाख रुपए थे। चोर 1.20 बजे अपराधी इस एटीम का शटर का ताला काटकर अंदर घुसे थे। इस मामले में रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।