Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : गुप्त सूचना के तहत एटीएस टीम ने 17 जुलाई 2023 को पतरातू में अमन साव के गिरोह के सदस्यों पकड़ने पहुंची थी। शाम का वक्त था। इसका लाभ उठाकर आरोपियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एटीएस डीएसपी एवं सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी। आरोपी भागने में सफल रहाए गंभीर रूप से जख्मी डीएसपी को मेडिका में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान गोली निकाली गई। किसी तरह जान बची।
घटना को लेकर एटीएस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। 19 सितंबर 2023 को चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर अदालत ने संज्ञान लिया था। घटना के दूसरे दिन दो आरोपियों को टीम गिरफ्तार करने में सफल रही। अब इस मामले में कोर्ट में तीन आरोपियों को दोषी पाया है। उन पर आरोप तय कर दिया गया है।
जेल में हैं तीन आरोपी
मुख्य आरोपी सिद्धार्थ कुमार उर्फ बाबी साव, उसका भाई राजन कुमार एवं रवि मुंडा पर एटीएस की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। तीन आरोपी जेल में है। तीनों की जमानत याचिका भी एटीएस कोर्ट ने खारिज कर चुकी है। मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के दौरान तीनों आरोपितों से अदालत ने उसके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछा। जिस पर तीनों ने कहा कि मामले में निर्दोष हैं। आगे ट्रायल फेस करने को तैयार हैं। अदालत ने आर्म्स एक्ट की चार अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप तय किया है। अदालत ने एटीएस को मामले में दस जून से साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए की तिथि निर्धारित की है।