Bihar Update News, Narkatiaganj, Attack On BJP MLA Rashmi Verma : बिहार में नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। उन्होंने टीपी वर्मा कॉलेज कर्मियों पर दुर्व्यवहार कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में विधायक ने कॉलेज कर्मी सुजीत कुमार वर्मा, अनूप तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, संजय चौधरी, दिव्या एवं प्रियंका कुमारी को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस से कॉलेज कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि विधायक के आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
टीपी वर्मा कॉलेज में खूब व्यवस्था का आलम
विधायक ने आरोप लगाया है कि टीपी वर्मा कॉलेज में कुव्यवस्था का आलम है। प्रिंसिपल हमेशा गायब रहते हैं। बीएड के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने अंक पत्र से लेकर फॉर्म भरने, प्रैक्टिकल आदि के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। 7 जून को वे छात्र-छात्राओं की शिकायत पर बीएड की आंतरिक परीक्षा में लिए जा रहे 2 हजार रुपए घूस की जांच करने पहुंची थीं। कॉलेज परिसर में घुसते ही आरोपियों समेत अन्य कर्मियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उल्टे शिकारपुर थाने में उनके खिलाफ आवेदन दिया गया। विधायक ने पुलिस को बताया है कि भूदाता परिवार की होने के बावजूद कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने घटना को अंजाम दिया है।