Dhanbad News : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायढेला-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित जय श्री ज्वेलर्स में चोरों ने बीती रात चोरी का प्रयास किया।
बताया जाता है कि जयश्री जेवेलर्स में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास से दुकान में घुस रहे थे। परंतु स्थानीय लोगों की सतर्कता से दुकान संचालक अंकुर चौधरी को मामले की जानकारी हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर दुकान संचालक अंकुर चौधरी ने सरायढेला पुलिस को सूचना
दिया। सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चोर मौके पर से नौ दो ग्यारह हो गए। परंतु, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोर सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोची बस्ती का रहने वाला है।
जिसके बाद पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गई है। वही जानकारी के अनुसार जयश्री ज्वेलर्स में कुछ महीने पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है।
ज्वेलरी दुकान में चोरी का प्रयास, एक धराया
Share this:
Share this: