Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Awareness : प्रदूषण के खिलाफ बोलिए अंकल, नहीं तो आपके बच्चे भी मेरी तरह दिव्यांग हो सकते हैं…!

Awareness : प्रदूषण के खिलाफ बोलिए अंकल, नहीं तो आपके बच्चे भी मेरी तरह दिव्यांग हो सकते हैं…!

Share this:

Environmental awareness, dhanbad news, Jharkhand news : ग्रीन लाइफ एवं यूथ कांसेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को झरिया, प्रदूषण और हमलोग विषय पर पर्यावरण जागरूकता झांकी का आयोजन किया गया। झांकी में झरिया को व्हीलचेयर पर दिखाया गया था। एक बच्चा पीठ पर ऑक्सीजन बैग लिये मास्क लगाये चल रहा था, तो कुछ बच्चे पेड़-पौधे की शक्ल में थे। सेरेब्रल पल्सी से ग्रसित दिव्यांग बच्ची पम्मी कुमारी हाथ में तख्ती लिये संदेश दे रही थी, जिस पर लिखा था “प्रदूषण के खिलाफ बोलिए अंकल, नहीं तो आपके बच्चे भी मेरी तरह विकलांग हो सकते हैं…!”

झरिया में हो रही पर्यावरण की हत्या

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में प्रदूषण के कारण पर्यावरण कि हत्या की जा रही है। ओबी के धूल कण की वर्षा होती है। यहां रहनेवाले लोग प्रदूषण जनित बीमारियों के कारण दम तोड़ रहे हैं। डॉ. मनोज ने कहा कि प्रदूषण का दुष्प्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों पर पड़ रहा है, जिसके कारण दिव्यांग बच्चे पैदा हो रहे हैं। यूथ कांसेप्ट के संयोजक अख़लाक़ अहमद ने कहा कि कोयलांचल के लोगों को प्रदूषण का एहसास है। लेकिन, वे लोग समझ नहीं पा रहे कि प्रदूषण हमारी जिन्दगी को कैसे दुर्लभ बना रहा है। हर व्यक्ति अपनी उम्र से 10 वर्ष कम जी रहा है। प्रदूषण के प्रकोप से गंभीर बीमारियां हो रही हैं, आसमानों से धूल की वर्षा हो रही है। जिम्मेवार देख कर भी मौन हैं। प्रशासन और बीसीसीएल की मिलीभगत से झरिया के लोगों को परेशान किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. मनोज सिंह, अख़लाक़ अहमद, संजय प्रजापति, असफाक हुसैन, श्याम सुंदर प्रसाद, दिवेश सिंह, अमृत सिंह, समर्थ सिंह, सक्षम सिंह, पम्मी कुमारी, अमन कुमार, अंशू कुमार, अंशुमन कुमार, रोहित कुमार, रिया कुमारी, निर्मला कुमारी, आनन्द कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Share this: