Khunti Jharkhand latest news : खूंटी में डबल मर्डर की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा है कि सरकार की मंशा अपराध नियंत्रण की नहीं है।उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का रत्ती भर का भय नहीं रह गया है। ज्ञातव्य है कि रविवार देर शाम लगभग 7 बजे खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में रुमुतकेल पंचायत के प्रधान 55 वर्षीय सोमा मुंडा और उनके साथ 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गयी।इस बात की चर्चा है कि हॉकी टूर्नामेंट के दौरान हुए एक विवाद में दोहरे हत्याकांड की इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा और फिलहाल तफ्तीश कर रही है।
हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशाना
इस हत्याकांड को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट के माध्यम से राज्य की महागठबंधन सरकार पर जम कर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने घटना के संदर्भ में लिखा है कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय नहीं है। सरकार की मंशा भी अपराध नियंत्रण की नहीं है। उन्होंने हालिया घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि अमानवीय तरीके से हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शासन-प्रशासन मूक-दर्शक बना हुआ है।