Jharkhand Update News, Sahibganj, Idol Of Sido Kanhu Broken, Villagers Caught Culprits : साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में जिरुल गांव में स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने दो लोगों को बंधक बना लिया। इन पर आरोप है कि इन्होंने ही सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। मंगलवार की देर शम को ग्रामीणों ने देखा कि दो लोग मिलकर सिदो -कान्हू की प्रतिमा को तोड़ रहे हैं। ग्रामीण जुटे और दोनों को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही एएसआई उमेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। प्रतिमा को लेकर पहले भी इस परिवार ने गांव वालों से झगड़ा किया था। बात ग्राम प्रधान तक पहुंची थी लेकिन, किसी तरह मामला शांत करा दिया गया है।
इसलिए ग्रामीणों ने बनाया बंधक
जिन दो लोगों पर प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगा है उनकी पहचान जिरुल गांव निवासी ठाकुर सोरेन और उनका बेटा सोमाय सोरेन है। ग्रामीणों ने इन दोनों को बंधक बनाकर ग्राम प्रधान को सौंप दिया। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
बताया जा रहा है कि एक साल पहले से ठाकुर सोरेन अपने परिवार के साथ जिरुल में रहता था। ये लोग पहले बिहार के रहने वाले हैं। उनलोगों का दावा है कि सिदो कान्हू की प्रतिमा उनकी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है।