Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND : गढ़वा से यूपी जा रही बाराती बस 5 फीट गड्ढे में पलटी, 45 लोग जख्मी, ड्राइवर फरार, ऐन मौके पर शादी..

JHARKHAND : गढ़वा से यूपी जा रही बाराती बस 5 फीट गड्ढे में पलटी, 45 लोग जख्मी, ड्राइवर फरार, ऐन मौके पर शादी..

Share this:

Jharkhand (झारखंड) गढ़वा जिला के रमना-डंडई मुख्य मार्ग पर बिछुलिया घाट पहाड़ी शिव मंदिर के पास बारातियों से भरी निखिल यात्री बस गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों सहित 45 यात्री घायल हो गए हैं। तीन यात्रियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाराती बस डंडई से यूपी के दिलदार नगर जा रही थी।  दुर्घटना के बाद शादी टल गई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर फरार बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना में घायल लोग

घायलों में गढ़वा जिले के डंडई गांव निवासी अशोक प्रसाद की पुत्री शिवा रानी और प्रियंका, उसकी पत्नी पार्वती देवी, पुत्र दिवाकर कुमार, अभिषेक कुमार, प्रतिमा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी,दिनेश कुमार, लवाही गांव की मीरा देवी और उसकी पुत्री काजल कुमारी, चिनियां थाना क्षेत्र के राजवबांस गांव निवासी रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, भोला शाह की पत्नी सोना देवी, डोल गांव निवासी विजय प्रसाद साह, श्यामलाल, गढ़वा शहर के मालती देवी उसका पुत्र भोलू कुमार, बिहार के कैमूर जिले के सीकरी गांव निवासी कुंती देवी, उर्मिला देवी और उसका पुत्र अमित कुमार, पंकज कुमार, करके गांव निवासी सुरेंद्र शाह और उसकी पत्नी पूनम देवी, पुत्र सत्यम कुमार, रितिक कुमार, पुत्री प्रतिज्ञा कुमारी, पत्नी इंदू देवी, छत्तीसगढ़ के खम्हारिया गांव निवासी अर्चना देवी और उसका पुत्र अमन कुमार, उर्मिला देवी आदि के नाम शामिल हैं।

दो घायल रिम्स रेफर

इस दुर्घटना में घायल शिवा रानी, प्रियंका और उसके पिता अशोक प्रसाद, उसकी दादी सावित्री देवी एवं लल्लू कुमार को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शिवा रानी और प्रियंका को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने की मदद

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि तीन बजे उन लोगों को अचानक तेज आवाज सुनायी दी। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों की ओर से बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। इस आवाज को सुनकर वे घटनास्थल पहुंचे और सभी लोगों को बस के अंदर से किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद फोन करके 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सभी को अस्पताल भेजा गया। 

Share this: