Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बरही के जियाडा प्रक्षेत्र के पवनपुत्र स्टील प्लांट की फर्नेश भट्ठी में ब्लास्ट, 02 मजदूरों की मौत, 05 घायल

बरही के जियाडा प्रक्षेत्र के पवनपुत्र स्टील प्लांट की फर्नेश भट्ठी में ब्लास्ट, 02 मजदूरों की मौत, 05 घायल

Share this:

Hazaribagh news : बरही के स्थापित जियाडा औधौगिक प्रक्षेत्र स्थित पवनपुत्रा स्टील प्लांट के फर्नेश भट्ठी में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, वहीं 05 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। ब्लास्ट तीसरे नम्बर के फर्नेश भट्ठी में हुआ। ब्लास्ट होने की आवाज एक किमी तक सुनी गयी। धमाके की आवाज सुन कर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, एसडीओ जोहन टुडु, सीओ रामनारायण खलखो, थानाप्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ब्लास्ट पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुआ। उस समय वहां पर 14 मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट होने के बाद गम्भीर रूप से झुलसे 07 मजदूरों को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया। इलाज के दौरान 02 मजदूरों की मौत हो गयी, वहीं 05 अन्य का इलाज किया जा रहा है। 

दोषी कम्पनी पर हो कठोर कारवाई : मनीष जायसवाल

घटना की जानकारी होते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल घायलों की मदद के लिए अपने सहकर्मी रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। रंजन चौधरी तत्काल आरोग्यम हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के हरसम्भव मदद में जुट गये। इस घटना पर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने संवेदनशीलता दिखायी और घायलों की मदद में अस्पताल पहुंचे। सांसद मनीष जायसवाल ने इस हृदयविदारक घटना पर संवेदना जताते हुए इसे अत्यन्त ही पीड़ादायक बताया। उन्होंने सम्बन्धित कम्पनी से मानवता के नाते घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, हजारीबाग जिला प्रशासन और राज्य सरकर से आग्रह किया कि ऐसी कम्पनियों में सुरक्षा मानकों की यथोचित जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। 

सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं :  हर्ष

घायल सभी मजदूरों को तत्काल हजारीबाग शहर के आरोग्यम अस्पताल लाया गया। वहां अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा के निर्देश पर चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार किया गया।  हर्ष अजमेरा ने बताया कि बेहतर इलाज के बाद सभी मजदूरों को रांची रेफर कर दिया गया है, जिसमें एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक जितेन्द्र कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्होंने घायल मजदूरों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की।

Share this: