Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चुनाव चौपाल की बैठक में लोगों ने रखें अपने-अपने विचार

चुनाव चौपाल की बैठक में लोगों ने रखें अपने-अपने विचार

Share this:

Dhanbad News : शनिवार को  बीसीसीएल कोल आफिसर एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के मुख्य सचेतक भवानी बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में चुनाव चौपाल की बैठक सरायढेला स्थित शांति निकेतन कालोनी में सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने अपना अपना विचार रखा।कुछ लोगों ने कहा कि विगत 15 वर्षों से धनबाद में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ। कुछे लोगों ने स्मरण दिलाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने बड़ा बेरुखी अक्खितयार किया था। अधिकांश लोगों ने ‌कहा कि भारतीय संस्कृति और स्वदेशी में रुची रखने वाले के प्रति सहानुभूति जरुरी है। लोगों ने कहा वैसे धनबाद में वोट की प्रतिशत बहुत कम होती है,। इसलिए हमलोगो को सुदूरवर्ती ग्रामिण क्षेत्रों में जैसे सबलपुर दास टोला, गुलगुलिया पट्टी,दामोदरपुर,अरगडिया महतो टोला आदि जगहों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करना पड़ेगा। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुरेश चन्द्र तिवारी, राजीव रंजन मिश्रा,विक्रम सिंह,अरुण अग्रवाल, संजय तिवारी,सम्पत बंदोपाध्याय,नंदु यादव,प्रदीप सरकार,तापस दत्ता,  प्रिया बंनर्जी, मिथिलेश कुमार तिवारी,प्रमोद कुमार दूबे,विजय शंकर,तपन दास,अजय पाण्डेय आदि  व्यक्तियों ने अपना विचार व्यक्त किए।

Share this: