होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में योजनाओं की जांच में बीडीओ को मिली गड़बड़ी, बोले – होगी कार्रवाई

4ba5a1b9 9d44 4aca b0c8 e3d2e54cfbba

Share this:

 पश्चिम पंचायत में हुई योजनाओं की जांच

– अभिलेखों का किया गया गहन पड़ताल

– कहा, अर्धनिर्मित आवास जल्द हो पूरा

Patahi, motihari news: पश्चिम पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं की बीडीओ सम्राट जीत ने जांच की। पहले पंचायत भवन में सभी अभिलेखों का गहनता से जांच पड़ताल किया गया। इसके बाद आवास निर्माण, शौचालय, गली-नाली, सड़क निर्माण आदि योजनाओं की जांच की गई। उन्होंने मनरेगा द्वारा सात निश्चय योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का एक-एक वार्ड में घूम कर निरीक्षण किया  और कार्य की गति को तेज करने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिया। बीडीओ श्री जीत ने कहा कि पश्चिमी पंचायत का विकास कार्य के जांच को लेकर पूर्व में पत्र जारी कर सोमवार को जांच का तिथि तय की गई थी। जिसको लेकर पंचायत के वार्ड छह में बनी पीसीसी सड़क का जांच की गई है। उक्त सड़क का निर्माण 15 वी आयोग से छह महीने पहले कराया गया था। इस सड़क को बनने में 13 लाख 42 हजार दो सौ रुपये खर्च हुआ है। जांच के दौरान देखा गया कि सड़क कई जगहों पर फट गया है। सड़क बनाने के समय अच्छा मटेरियल का प्रयोग नहीं किया गया है। फट गई सड़क का रिपेयरिंग करने का निर्देश जेई को दिया गया है। उन्होंने कहा कि गली- नाली का कार्य ठीक था। प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जांच की गई। लाभुक से भी पूछताछ की गई है। अर्धनिर्मित आवास को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी गड़बड़ी मिली है, उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत के जेई राजेंद्र कुमार, पंचायत सचिव रघुलाल साह, लेखपाल विनय कुमार, आवास पर्यवेक्षक चंचल कुमार, कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सरिता खन्ना के अलावा पंचायत स्तर के सभी कर्मी मौजूद थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates