Garhwa news : गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने शनिवार की दोपहर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या की है। यह भी बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस भी जांच में जुटी है।
बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा पर दो दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार के घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगा था। इस सम्बन्ध में राजस्व उपनिरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इससे वह काफी परेशान थे।
बताया जा रहा है कि बीडीओ पहले से ही मानसिक रूप से असामान्य रहते थे। डीसी को आवेदन दिये जाने के बाद वह काफी परेशान दिख रहे थे। घटना की सूचना पर डीसी समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इस बीच, विशुनपुरा के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के अपने सरकारी आवास में फांसी लगाने की घटना सुन कर लोग स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही बीडीओ के आवास का दरवाजा बंद था। जब ब्लॉक (प्रखंड) स्टाफ सिग्नेचर कराने के लिए उनके सरकारी आवास में पहुंचा, तो दिन के तीन बजे तक दरवाजा बंद था। इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाने को इसकी सूचना दी।