Jharkhand Update News, Ranchi, Bird Flu First Patient In RIMS, 9 Months Girl Infected : हो जाइए सावधान। झारखंड में बर्ड फ्लू ने कदम रख दिया है। रांची के रिम्स में एक बच्ची में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है। इस वजह से पूरा स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। रिम्स के जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग में जांच के क्रम में बच्चे में बर्ड फ्लू पाए जाने की पुष्टि हुई है।
9 माह की बच्ची में संक्रमण
रिम्स निदेशक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पलामू के रामगढ़ की 9 माह की बच्ची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। यह एच2एन टू बेहद घातक संक्रमण है। देशभर में इस इनफ्लुएंजा के सबटाइप के गिने-चुने मामले की पुष्टि हुई है। झारखंड में यह पहला मामला है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि बच्ची को सांस लेने की समस्या के बाद रिम्स के शिशु रोग विभाग में डॉ. राजीव मिश्रा की देखरेख में भर्ती किया गया था। बच्ची में कंजेक्टिवाइटिस के भी लक्षण थे। इसके बाद कोविड और बर्ड फ्लू की जांच कराई गई। कोविड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
इस तरह संक्रमण की हुई पुष्टि
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सैंपल की जांच रिम्स में की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिर सीक्वेंसिंग और कंफर्मेटरी टेस्ट के लिए सैंपल को एनआइवी पुणे भेजा गया। यहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।