Jharkhand Update News, Jamshedpur, Dengue In MGM Hospital, 5 Medical Students Suffered : झारखंड के जमशेदपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अब इसकी चपेट में वहां का सबसे बड़ा एमजीएम मेडिकल कॉलेज भी आ गया है। बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में डेंगू फैल गया है। इससे पूरे काॅलेज में हड़कंप मचा हुआ है। कॉलेज परिसर में गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल के पांच विद्यार्थी डेंगू से पीड़ित हैं। मरीजों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। उनका इलाज हॉस्टल में भी चल रहा है। बुखार के साथ-साथ बदन दर्द की शिकायत है।
पूरे कॉलेज में हुआ एंटी लार्वा छिड़काव
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह ने बुधवार को पूरे हाॅस्टल का निरीक्षण किया था। गंदगी मिलने पर उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। पूरे कॉलेज परिसर में एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग कराने का निर्देश दिया, ताकि मच्छरों पर काबू पाया जा सके। प्रिंसिपल ने कहा कि डेंगू को लेकर सभी वार्डन को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
शहर में डेंगू के दो और संदिग्ध मिले
बुधवार को शहर में डेंगू के दो और संदिग्ध मरीज मिले थे। इसमें एक मर्सी व दूसरे का इलाज गुरुनानक हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक डेंगू के 35 से अधिक मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल निशान
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं, तेज बुखार, बहुत तेज सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना।
दिन में काटता है यह मच्छर
विशेषज्ञ बताते हैं कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं। बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें। शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें। घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें। कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें। कूलर में यदि पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें।