Be careful and alert: 752 new cases of corona were reported in the country, total number of patients reached 3420, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 752 नये मामले दर्ज हुए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,420 हो गयी है। बता दें कि देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आये कोरोना संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आये कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गयी है।
केरल में दो और राजस्थान- कर्नाटक में एक-एक मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो और राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ Þकर 4,44,71,212 हो गयी है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
आंकड़ों के अनुसार, 58 देशों में कोविड-19 के कुल 22 हजार 205 पॉजिटिव मामलों में से 45 फीसदी (9,930) नमूने बीए.2.86 या इसके उपस्वरूप जैसे जेएन.1 के लिए सकारात्मक मिले हैं। इनमें आठ देशों डेनमार्क, स्पेन, सिंगापुर, बेल्जियम, नीदरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में इकट्ठा किये गये 50 फीसदी से अधिक पॉजिटिव नमूनों में यह वेरिएंट मिला है।