Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Be Cautious : ऐसी गिरी चट्टान कि अगले आदेश तक बदल गया पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का रूट

Be Cautious : ऐसी गिरी चट्टान कि अगले आदेश तक बदल गया पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का रूट

Share this:

Jharkhand Update News, Ranch, Rout Change Of Ranch-Patna Vande Bharat Train Till Further Order : आज यानी 2 अगस्त से अगले आदेश तक पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के निर्धारित रूट को चेंज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण बरकाकाना-रांची नवनिर्मित रेल लाइन पर चट्टान गिरने के कारण रेलवे ने यह फैसला किया है। ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग टाटीसिल्वे-सांकी-बरकाकाना के बदले टाटीसिल्वे-मूरी-बरकाकाना होकर चलेगी।

इस हॉल्ट के पास हुआ भूस्खलन

गौरतलब है कि बारिश के कारण बरकाकाना-रांची नवनिर्मित रेल लाइन के सिधवार स्टेशन और साकी स्टेशन के बीच पड़ने वाले दाड़ीदाग हॉल्ट के पास भूस्खलन हुआ। इससे बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। बताया जाता है कि  मंगलवार शाम में हुई बारिश के बाद हेहल से सांकी के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे पहाड़ से अचानक से तेज आवाज के साथ भारी भरकम पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गए हैं।

जानकारी मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी समेत काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी डटे हैं। इस हादसे की वजह से फिलहाल इस रूट पर ट्रेन का परिचालन ठप है।

Share this: