Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीयर और शराब के शौकीनों को आज से और ढीली करनी होगी जेब, मूल्य में 10 से 40 रुपए की बढ़ोतरी

बीयर और शराब के शौकीनों को आज से और ढीली करनी होगी जेब, मूल्य में 10 से 40 रुपए की बढ़ोतरी

Share this:

Increase in the price of beer and liquor in Jharkhand from today :  झारखंड में शराब और बीयर पीना शनिवार से और महंगा हो जाएगा। उत्पाद विभाग ने एक अक्टूबर से शराब की कीमतों में दस से 40 रुपये तक की वृद्धि करने का फैसला किया है। हालांकि यह फैसला शराब के सभी ब्रांड पर लागू नहीं होगा। झारखंड में जो शराब के स्थानीय ब्रांड की हैं,उनकी कीमतों में ही वृद्धि की गई है। अब 160 रुपये की बीयर 190 रुपये में मिलेगी। केन बीयर का मूल्य 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है। में मिलेगी। बीयर और शराब के छोटे ब्रांड की कीमतों में भी शनिवार से उछाल रहेगा। इसका सीधा असर बीयर और शराब के शौकीनों की जेब पर पड़ेगा।

उत्पाद आयुक्त ने जारी किया मूल्य वृद्धि का आदेश

शराब की कीमतों में वृद्धि संबंधित आदेश उत्पाद आयुक्त ने शुक्रवार को जारी किया है। यह आदेश राज्य के दोनों थोक लाइसेंसधारी मेसर्स दीशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स ओम साईं बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। उन्हें नए एमआरपी की ब्रांडवार विवरणी भी मुहैया करा दी गई है। दोनों कंपनियों से कहा गया है कि इन ब्रांडों की सप्लाई बाटलिंग प्लांट से ही ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के आधार पर होगी।

Share this: