Dhanbad Jharkhand news, several police station incharge transfer: इस बार दुर्गा पूजा से पहले धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने जिले के पांच थाना और ओपी प्रभारियों को स्थानांतरित कर दिया है। इस सूची में वैसे पुलिस अफसर शामिल हैं, जो पिछले दो वर्ष से एक ही थाना में जमे हुए थे।
इन पुलिस अफसरों का किया गया तबादला
एसएसपी के आदेशानुसार बलियापुर, जोगता, सोनारडीह, भौरा और ईस्ट बसुरिया के प्रभारियों को स्थानांतरित किया गया है।जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा को बलियापुर का थानेदार बनाया गया है। वहीं, बलियापुर थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी को सोनारडीह ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। सोनारडीह ओपी प्रभारी नीरज झा को बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित किया है। वहीं, ईस्ट बसुरिया ओपी के नए प्रभारी उपेंद्र कुमार बनाए गए हैं, जबकि निवर्तमान ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा को झरिया थाना में पदस्थापित किया गया है।
बैंक मोड़ के जेएसआई जितेंद्र भौंरा ओपी के प्रभारी बने
बैंकमोड़ से जेएसआइ जितेंद्र कुमार को भौरा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। भौरा ओपी के पूर्व प्रभारी हिमांशु कुमार हाल ही में सिंदरी में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समर्थक गौरव उर्फ लकी सिंह के कार्यालय पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में विधि व्यवस्था संभालते हुए घायल हो गए थे। अभी भी वह अस्पताल में वह इलाजरत हैं। इलाज चल रहा है। उनकी अनुपस्थिति में ओपी क्षेत्र में व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसलिए जितेंद्र कुमार को प्रभार सौंपा गया है।
सीसीटीवी में कैद होंगे लापरवाह पुलिसकर्मी
दुर्गा पूजा में इस बार ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। ड्यूटी के दौरान अगर पुलिस और पुलिस अफसर लापरवाही करेंगे तो सीसीटीवी कैमरे में वे स्वत ही कैद हो जाएंगे। इसके बाद उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐसी व्यवस्था इस बार किस लिए की गई है कि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी और पुलिस अफसर कोई लापरवाही ना करें। दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कयी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसे लेकर एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। सप्तमी से ही धनबाद के सभी पूजा पंडालों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।
दुर्गा पूजा में तैनात होंगे आठ कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल
दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए धनबाद में जिला पुलिस के अलावा करीब आठ कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बलों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया जाएगा। कई स्थानों पर होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे। एसएसपी ने हर पहलू पर पूरी सावधानी बरतने का निर्देश सभी पुलिसकर्मियों को दिया है। उन्होंने जारी किया गया देश में स्पष्ट रूप से कहा है कि ड्यूटी के दौरान जिस पुलिसकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगेगा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने अपने जारी आदेश में कहा है कि इस बार दुर्गा पूजा में ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को हेलमेट औश्र जैकेट मुहैया कराया जाएगा।