Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शराबियों का अड्डा बन चुके मैथन डैम के आसपास की दुकानों में बंगाल पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

शराबियों का अड्डा बन चुके मैथन डैम के आसपास की दुकानों में बंगाल पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Share this:

JHARKHAND BANGAL NEWS: झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को भारी मात्रा में इंग्लिश शराब को जब्त किया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मैथन डैम के समीप अवैध शराब बिक्री पर कड़ा एक्शन लिया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश अनुसार शनिवार को पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना अंतर्गत कल्यानेश्वरी पुलिस ने दल बल के साथ मैथन डैम के समीप लगभग सभी दुकानों में तबातोड़ छापेमारी की है।  इस दौरान मैथन डैम के मजूमदार निवास समीप हनुमान मंदिर के निकट संचालित शंकर झंडू होटल में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। छापेमारी के दौरान होटल संचालक झंडू देवनाथ मौके पर नहीं था। छापेमारी की जानकारी कानदारों को पहले ही मिल चुकी थी जिसके कारण कई दुकानों में छापेमारी में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

पहले ही लिक हो गई थी छापेमारी की सूचना

छापेमारी की सूचना लीक हो जाने के कारण कई दुकानदारों ने अपने दुकान से शराब की बोतलों को किसी दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया था। कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए दुकानदारों से कहा कि आप यहां शराब न बेचें, यदि पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगी। बताते चलें कि बीते दिन शराबियों की एक मंडली ने डीवीसी के पावर हाउस के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी। उस घटना के बाद ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।बताते चलें कि आए दिन पर्यटक स्थल पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम ढलते ही लोग मैथन डैम के झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों छोर पर शराब पीते हैं। मैथन डैम इस इलाके का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। लेकिन शराबियों ने इसे शराब अड्डा बना दिया है। इन्हीं शराबियों के वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। स्थानीय लोगों को अब झारखंड पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद है, जिससे मैथन डैम का इलाका शराबियों से मुक्त हो सके और पर्यटक बेहिचक यहां के सौंदर्य का आनंद ले सकें।

Share this: