Dhanbad News : सांसद ढूलु महतो द्वारा बांग्ला समुदाय के विरुद्ध दिए गए बयान का विरोध जिले में बदस्तूर जारी है। बंगाली समुदाय के लोगों ने निरसा के बाद बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को सांसद ढूलु महतो का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बांग्ला भाषा भाषी के लोग सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ आक्रोशित नजर आए। इन लोगों ने सांसद से माफी मांगने की भी मांग की है। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सम्राट चौधरी ने कहा कि दो दिन पूर्व निरसा में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने निरसा विधायक अरूप चटर्जी समेत बांग्ला भाषी के लोगों के ऊपर टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ असंवैधानिक भाषा का प्रयोग किया था। सांसद के बयान से पूरे धनबाद के बांग्लाभाषियों का अपमान हुआ है। कहा कि सांसद माफी मांगे अन्यथा झारखंड के समस्त बांग्ला भाषी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।मौके पर दर्जनों बंगला भाषा – भाषी मौजूद थे।
बांग्ला भाषा- भाषियों ने सांसद ढूलु महतो का फूंका पुतला
Share this:
Share this: